संदेश: संदेश में मतदान के बाद सियासी गुणा-भाग शुरू, चाय दुकानों से चौक-चौराहों तक चर्चा तेज
संदेश विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्न होने के साथ ही हार और जीत को लेकर लोगों के बीच चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। गाँवों के चौक-चौराहों, चाय दुकानों और पनघटों पर बैठकी का माहौल गरम है। लोग एक-दूसरे से सवाल करते दिख रहे हैं— “अबकी बार संदेश के विधायक के बनी?” पर स्पष्ट जवाब किसी के पास नहीं।ग्रामीणों की बातचीत में दो नाम सबसे ज्यादा गूँज रहे हैं—पूर्व विधा