खूंटपानी: बासाहातु सीएचसी में ओत गुरू कोल लाको बोदरा की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन
खूंटपानी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बासाहातु में शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे झामुमो प्रखंड कमेटी की ओर से ओत गुरु कोल लाको बोदरा की 106 वीं जयंती मनाई गई. इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में लगभग 80 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. वही कार्यक्रम में पहुंचे विधायक की पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू