हिन्दू संगठन व बजरंगदल के राष्ट्रीय नेता प्रवीन तोगड़िया फ़िरोज़ाबाद के गुप्ता जी बगीची पहुंचे। जहाँ एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहां अब हम कटेंगे नहीं ऒर नहीं बटेंगे। हम सबसे पहले हिन्दू है।इस दौरान कहां कि हिन्दू भाई तीन बच्चे पैदा करें। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहां कि संगीत सोम पर जो आरोप लगाए वह गलत है वह सच्चे हिन्दू है।