इटावा: धूमनपूरा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, निजी अस्पताल के निःशुल्क कैंप में पकड़ी गई सरकारी दवाइयां
Etawah, Etawah | Oct 16, 2025 धूमनपूरा क्षेत्र के निजी अस्पताल कृष्णदेव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निःशुल्क चिकित्सा कैंप में सरकारी दवाइयों का इस्तेमाल पकड़ा है। टीम के पहुंचते ही कैंप संचालित करने वाले लोग मौके से फरार हो गए। बिना परमिशन के चलाए जा रहे कैंप में सरकारी दवाइयां वितरित की जा रही हैं जिन्हें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा गुरुवार दोपहर 2:00 बजे जाकर जप्त किया।