सेड़वा: सेड़वा के सिहानिया में ग्रामीणों ने अवैध नशीला पदार्थ बेचते एक युवक को पकड़ा, फिर धुनाई कर पुलिस को सौंपा
Sedwa, Barmer | Nov 1, 2025 बाड़मेर जिले के सेड़वा इलाके की सिहानिया गांव में शनिवार को गांव के अंदर अवैध स्मैक पाउंडर बेच रहे एक युवक को गांव के ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर उसकी धुनाई कर दी। बाद में सेड़वा पुलिस को सूचना दी पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में लिया है पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुरेश बताया है अशोक मेघवाल से स्मैक पाउडर लाना स्वीकार किया।