महेश्वर: अवैध पटाखा भंडारण पर पुलिस की कार्रवाई, ₹1 लाख से अधिक के पटाखे ज़ब्त
नगर महेश्वर के पुलिस ने अवैध फटका भंडारण पर दबिश देते हुए कार्यवाही की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि 10 बजे के लगभग महेश्वर के वार्ड क्रमांक 4 महालक्ष्मी कॉलोनी में अवैध फटका भंडारण की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जगदीश गोयल निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा राजेश पिता रामचन्द्र जैन उम्र 52 वर्ष की दुकान पर दबीश देकर जॉच की ।