जबलपुर: संस्कारधानी में आरएसएस की पत्रकारवार्ता, बस्ती में होंगे हिन्दू सम्मेलन, देश-समाज के हालत पर संघ करेगा चिंतन
जबलपुर में 30 अक्टूबर से आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारणी मंडल की तीन दिवसीय बैठक होगी, 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक होने वाली इस बैठक में सर संघ चालक मोहन भागवत सहित 407 कार्यकर्ता शामिल होंगे,इसके अलावा 46 प्रांतों के संघ पदाधिकारी भी इस तीन दिवसीय बैठक में शामिल होंगे,मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे पत्रकारवार्ता को आरएसएस प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने संबोधित किया