नगरोटा बगवां: 17 सितंबर, बुधवार को 11 केवी श्री चामुंडा फीडर के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
सोमवार को 6 बजे ईशानी भट्ट सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल, नगरोटा बगवां ने जानकारी दी है कि बुधवार को 11 केवी श्री चामुंडा फ़ीडर के अंतर्गत आने वाले गाँव जद्रांगल, चामुंडा, डाढ, खतरेड, पद्दर इत्यादि में विद्युत आपूर्ति सुबह 10: 00 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी और अगर मौसम अनुकूल न रहा तो यह कार्य अगले दिवस किए जायेंगे ।