सिकटी: एसएसबी ने कुचाहा में लगाया नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर, 268 पशुओं का हुआ इलाज
Sikti, Araria | Sep 15, 2025 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अररिया के कार्यवाहक कमांडेंट पी.एन. सिंह के निर्देशन में सोमवार को बाह्य सीमाचौकी कुचाहा में नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में डॉ. घनश्याम पटेल, उप कमांडेंट (पशु चिकित्सा) के नेतृत्व में एसएसबी के चिकित्सक दल ने ग्रामीणों के 268 पशुओं का इलाज किया। इस दौरान पशुओं का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण त