शनिवार को शाम क़रीब 5 बजे पुलिस ने बताया कि रोहतास थाना अप्राथमिकी संख्या-01/26 के तहत धारा-126/170 भा० ना०सु०स० में नामजद चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में राकेश कुमार एवं मुकेश कुमार, दोनों पिता हीरा सिंह, निवासी खजुरी, थाना रोहतास शामिल हैं। वहीं दिनेश यादव एवं उमेश यादव, दोनों पिता स्वर्गीय शंक