ग्वालियर गिर्द: करवा चौथ पर पति ने साड़ी नहीं दिलाई, तो पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार
करवा चौथ पर पति नहीं दिलाता साड़ी, पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार करवा चौथ 10 तारीख की है यह त्यौहार पति-पत्नी के प्रेम और आस्था का प्रतीक माना जाता है लेकिन ग्वालियर में करवा चौथ विवाद की वजह बन गया पति-पत्नी के बीच साड़ी को लेकर झगड़ा हुआ पहले विवाद फिर मारपीट तक हो गई झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति पत्नी को परामर्श केंद्र जाना पड़ा पत्नी का कहना था