दमोह शहर के युवाओं में गांजा, स्मैक, पाउडर सहित अन्य नशे का चलन तेजी से बढ़ रहा है। इसका उदाहरण गोगो और कोको पेपर के बढ़ते यूज से सामने आया है। इसकी शिकायतों के बाद दमोह पुलिस अलर्ट हुई और शहर की आधा दर्जन पान दुकानों पर दबिश देकर ऐसे पेपर की जब्ती की। साथ ही इन दुकानदारों पर जुर्माना करते हुए चेतावनी दी गई। सीएसपी एचआर पांडेय ने बताया