नरसिंहगढ़: नरसिंहगढ़ में सांड का आतंक, बुजुर्गों पर हमला, लोगों में दहशत, सीसीटीवी में कैद
नरसिंहगढ़ नगर में सांड के आतंक से लोग परेशान है हमला कर बनर्जी को घायल कर दिया।जिसे घायल हालत अस्पताल में भर्ती कराया है इसके पहले भी सांड के हमले से 1 व्यक्ति को मौत हो चुकी हैं।बुधवार को शाम5 बजे सीसीटीवी सामने आया हे ।