पकरीबरावां: दोस्तलीबीघा में बिजली संकट से नाराज़ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, थमा रहा आवागमन
अनियमित बिजली आपूर्ति और घंटों से बाधित बिजली सेवा से नाराज़ ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार की सुबह फूट पड़ा। दोस्तलीबीघा पंचायत के लोगों ने पकरीबरावां बाजार में मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सुबह सात बजे शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन एक घंटा तक जारी रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।