मंदसौर: सरकारी अस्पताल से बाइक चोरी करने वाला शातिर चोर धराया, जावरा से दो स्कूटी चोरी का भी पुलिस ने किया खुलासा
थाना कोतवाली पर फरियादी पीरुसिंह पिता कमल सिंह चन्द्रावत, निवासी पिपलिया रायसिंह, ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 8 अक्टूबर 2025 को वे अपनी मां मोहन कुंवर को भर्ती कराने के लिए शासकीय अस्पताल मंदसौर आए थे। शाम के समय उन्होंने अपनी हीरो एचएफ डीलक्स (लाल रंग, क्रमांक MP14 NF 4408) अस्पताल के गेट के पास खड़ी की थी। वापस आने पर देखा कि मोटरसाइकिल गायब थी।