महासमुंद: छात्राओं ने सरस्वती साइकिल योजना में बदलाव की मांग की, 24 इंच काले साइकिल के बजाय 20 इंच रंगीन साइकिल देने की उठी मांग
बसना। शासन की सरस्वती साइकिल योजना के तहत नौवीं कक्षा की छात्राओं को दी जाने वाली 24 इंच की काले रंग की साइकिल अब छात्राओं को पसंद नहीं आ रही है। उनका कहना है कि यह साइकिल भारी और आकर्षक नहीं होती, जिससे उसे चलाने में कठिनाई होती है। कई छात्राएं इन्हें कुछ ही दिनों में ₹1000 में कबाड़ में बेच देती हैं और अपनी पसंद की 20 इंच की रंगीन साइकिल खरीद लेती हैं।