भीकनगांव: भीकनगांव में गरबा खेलते हुए महिला को आया हार्ट अटैक, गाने पर पति संग कर रही थी नृत्य
दुर्गा पंडाल में गरबा कर रही एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ ओ मेरे ढोलना गाने पर डांस कर रही थी, तभी झांकी के सामने गिरी और दम तोड़ दिया। घटना खरगोन जिले के भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम पलासी की रविवार रात की है। इसका वीडियो सोमवार सुबह सामने आया। जानकारी सोमवार दोपहर 2 बजे के लगभग प्राप्त हुई