थराली: सड़क दुर्घटना के लिए स्टोन क्रेशर संचालक पर ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप, स्टोन क्रेशर के सामने किया प्रदर्शन
गुरुवार सुबह 10 बजे मिली जानकारी में बताया कि चमोली ग्वालदम कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर थराली सुनला के पास अभ्युदय स्टोन क्रेशर के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो अलग अलग बाइक सवार खनन सामग्री लदे पिकअप से भिड़ंत के बाद घायल हो गए इनमें से एक बाइक सवार की गंभीर हालत को देखते हुए श्रीनगर रेफर किया गया था जहां युवक राहुल रावत ने इलाज के दौरान दम तोडा।