गुमला: रेडवा टोगरी में पेड़ पर लटके मिले उड़ीसा के प्रेमी जोड़े, शादी का वीडियो आया सामने
Gumla, Gumla | Nov 26, 2025 सिसई रेड़वा टोंगरी में पेड़ में फांसी से लटकी प्रेमी जोड़ी के शव की पहचान उड़ीसा निवासी के रूप में हुई है। दोनों अपने घर से काफी समय से लापता थे। जिसका स्थानीय थाना में भी मामला दर्ज कराया गया था। वही इस संदर्भ में परिजन गुमला पहुंचकर बुधवार को करीब दिन के 3:00 बजे शव की पहचान कर ले गए।इन दोनों की मंदिर में सिंदूर लगाकर विवाह करने का वीडियो भी सामने आया है।