बूंदी: बूंदी में बाल श्रम करते 5 नाबालिग बच्चों को चाइल्डलाइन टीम ने पुलिस की मदद से इंदिरा मार्केट से किया रेस्क्यू
Bundi, Bundi | Nov 30, 2025 चाइल्ड-लाइन बूंदी की टीम ने पुलिस की सहायता से इंदिरा मार्केट क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क पर बाल श्रम करते हुए पांच नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया है।टीम में मनजीत कौर, रवि प्रजापत और अर्चना मीणा शामिल थे। सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार नाबालिग बालिकाओं और एक नाबालिग बालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।