इगलास: इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला चूरा में बारात में आए लोगों पर जमकर चले लात-घूसे, छह घायल
Iglas, Aligarh | Nov 27, 2025 इगलास। कोतवाली क्षेत्र के हस्तपुर चौकी के गांव नगला चूरा में खुर्जा के मीरपुर से बरात आई थी लौटने के दौरान रिस्तेदारों में कहासुनी हो गई विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के छह लोग घायल हो गए दिल्ली के शिव बिहार क्षेत्र के गौतम बिहार फेस चार,गली नंबर चार निवासी सुरेंद्र मोहन हर्ष का कहना है कि वह खुर्जा के गांव मीरपुर से बरात आई थी।