बांधवगढ़: ग्राम किरन ताल से 48 वर्षीय व्यक्ति लापता, कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज
उमरिया जिले बांधवगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम किरण ता निवासी ग्राम किरन ताल श्याम कृपाल. बैग पिता रामदास बैगा उम्र 48 वर्ष घर से बीना बताए कहीं लापता हो गया परिजनों ने आसपास रिश्तेदार में काफी पता तलाश किया पर जब कहीं पता नहीं चला तो परिजन की सूचना पर कोतवाली थाने में गुमशुदगी क्रमांक 153/25. पर मामला दर्ज किया गया है गुमशुदा की पता तलाश की जा रही है