बिंद: जिराइन नदी में महिला डूबी, एसडीआरएफ द्वारा खोजबीन जारी
Bind, Nalanda | Oct 2, 2025 बिंद थाना क्षेत्र के बरहोग गाँव से एक महिला गुम हो गई। महिला बिंद थाना क्षेत्र के बरहोग गाँव निवासी धर्मेंद्र राम की पत्नी सुनीता देवी है। इस संबंध में स्थानीय लोगों और परिजनों ने आशंका ब्यक्त किया कि गुरुवार की सुवह बरहोग गाँव के समीप जिराइन नदी में डूब गई है। परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं कुछ अतापता नहीं चल सका। इसकी सूचना बिंद थानाध्यक्ष चंदन