छाता: छाता क्षेत्र में भाई दूज से लापता युवक का शव कुएं में मिला, गांव में फैली सनसनी
Chhata, Mathura | Nov 18, 2025 थाना छाता के गांव भदावल में मंगलवार शाम एक युवक का कुएं से सब मिलने पर सनसनी फैल गई मृतक रवि जो कि भाई दूज से लापता था मृतक की पत्नी की धोरेरा के गांव के समीप हत्या कर दी गई थी तभी से वह मानसिक रूप से परेशान था अक्सर घर नहीं आता था मंगलवार को कुएं में सब मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया