कायमगंज: सिरसा निवासी अधेड़ को मंदिर से पूजा करके लौटते समय लगी गोली, सीएचसी में कराया गया भर्ती
थाना कमिल के गांव सिरसा निवासी सहबीर पुत्र वतन सिंह का शनिवार को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। तभी सहवीर रविवार शाम को पूजा करके मंदिर से घर आ रहा था। सहवीर ने पुष्पेंद्र पुत्र रतिराम पर तमंचे से गोली मारने का आरोप लगाया। जिसमें सहवीर गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है। थानाध्यक्ष ने जानकारी दी हैं।