कुम्भराज: चाचौड़ा विधानसभा के चाचौड़ा कुंभराज इलाके में बन रही नवीन सड़कों का विधायक प्रतिनिधि ने किया निरीक्षण, देखी गुणवत्ता
Kumbhraj, Guna | Nov 2, 2025 चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र में नवीन सड़कों के निर्माण कार्य का 2 नवंबर को विधायक प्रतिनिधि ने निरीक्षण किया। चाचौड़ा कुंभराज क्षेत्र के ग्राम जलालपुर से झुकरी और ग्राम पंचायत बटावदा से नदी आश्रम ग्राम सागोडिया तक नवीन सड़क निर्माण कार्य जारी है। विधायक प्रतिनिधि अनिरुद्ध मीणा ने मौके पर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, और गुणवत्ता की जानकारी ली।