ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर में खाटू श्याम जी की शाही पालकी यात्रा: दिखा श्रद्धा और भव्यता का संगम
बुधवार को ग्वालियर नगरी भक्ति और उत्साह से सराबोर हो उठी, जब खाटू श्याम जी की शाही पालकी यात्रा रेड कार्पेट पर चलित झांकियों, निशानध्वजाओं और तांडव नृत्य के साथ भव्य रूप से निकली। सुबह 10 बजे अचलेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर रात 8 बजे श्री राम मंदिर पहुंची यह 5 किलोमीटर लंबी यात्रा शहर की आस्था का प्रतीक बनी रही।