इंदौर: एरोड्रम क्षेत्र में हादसे के घायलों से मिलने गीतांजलि अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री
Indore, Indore | Sep 16, 2025 मुख्यमंत्री ने इंदौर एयरपोर्ट पर मंगलवार 2 बजे मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल जो दुखद हादसा हुआ है उसके संबंध में एसीएस को भेजा भी था और स्वयं भी यहां घायलों से बाकी लोगों से मिलना चाहता हु में एक तरह से दुःखड़ हादसे के संबंध में पीड़ा भी है और इस कष्ट को पीड़ा उन सब के लिए भी है जो यह घटना जिनके साथ घटी है में बाबा महाकाल से कामना करता हु मृतात्माओं को अपन