शाहनगर: जुगरवारा पंचायत में विकास पर लगा ब्रेक! सरपंच ने की सचिव की शिकायत, कहा- एक साल से कर रहे हैं परेशान
शाहनगर जनपद की ग्राम पंचायत जुगरवारा में विकास कार्य ठप पड़ने का बड़ा मामला सामने आया है। आमतौर पर ग्रामीण शिकायतें करते हैं कि पंचायत में काम नहीं हो रहा, लेकिन यहां तो स्वयं सरपंच ही विकास रुकने की शिकायत लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रही हैं।ग्राम पंचायत जुगरवारा की सरपंच श्रीमती यशोदा बाई चौधरी ने जिला पंचायत CEO पन्ना को लिखित शिकायत दी है