बाराकोट: शहीद पूर्णानंद जीआईसी सुई में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
शनिवार को दोपहर दो बजे जीआईसी सुंई में प्रभारी प्रधानाचार्य प्रकाश सिंह बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पीएलवी नवीन पंत ने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें अपने अधिकारों, व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार, आत्मरक्षा और आत्मसम्मान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पीएलवी भवान फर्त्याल ने बालिका शिक्षा पर प्रकाश डाला।