त्योंदा: त्यौदा ब्राइट कैरियर अकादमी कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने इस तरह मनाया बाल दिवस
Tyonda, Vidisha | Nov 14, 2025 त्यौदाकैरियर अकादमी कान्वेंट स्कूल के बच्चों ने बाल दिवस कुछ इस तरह से शुक्रवार के दिन सुबह 10:00 के करीब मनाया की त्यौदा थाने में जाकर बंदी ग्रह शास्त्र गृह की जानकारी ली एवं त्यौदा थाना प्रभारी श्रीमती प्रतिभा सिंह से बातचीत की जिन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन के विषय में जानकारी दी एवं बाल दिवस क्यों मनाते हैं इसकी प्रश्नोत्तरी बच्चों से किया