बीना: कृषि उपज मंडी में किसानों का प्रदर्शन, मंडी का गेट किया बंद
Bina, Sagar | Nov 11, 2025 बिना कृषि उपजमंडी में धर्म कांटे से तौल के बाद व्यापारी हम्मली शुल्क एवं प्रति क्विंटल 300 ग्राम कटौत्रा कर रहे थे। जिसको लेकर किसान आक्रोशित हो गए और नाराज किसानों ने गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया और मंडी प्रबंधन के खिलाफ जम के नारेबाजी की।किसानों ने प्रदर्शन के दौरान मंडी के मुख्य गेट को बंद कर दिया।जिससे गेट के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लग गई।