गावां: अबुआ आवास सूची में नाम नीचे रहने से दिलीप राम को नहीं मिला लाभ: कन्हाय राम, मुखिया गावां
Gawan, Giridih | Sep 14, 2025 गावां मुखिया कन्हाय राम ने कहा कि गावां निवासी दिलीप राम को अबुआ आवास योजना का लाभ सूची में नाम नीचे रहने के कारण लाभ नहीं मिल सका। उन्होंने कहा कि लाभ के लिए कई प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हुए। इस बार भरपूर प्रयास कर लाभ दिलाने का कोशिश करेंगे।