भिंड नगर: भिण्ड: दलित युवक का अपहरण कर तीन आरोपियों ने बेरहमी से पीटा, पेशाब पिलाई, अस्पताल में भर्ती
भिंड दलित युवक का तीन आरोपी युवकों ने अपहरण कर बेरहमी से मारपीट की और पेशाब तक पिला दी जब युवक की हालत बिगड़ने लगी तो आरोपी बदमाशों से छोड़कर भाग निकले यह पूरा घटनाक्रम सुरपुरा का है हालांकि इलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है दरअसल दतावली गांव के रहने वाले सोनू बरुआ की दलित युवक बोलोरो गाड़ी चलाता था लेकिन उसने गाड़ी कुछ समय पहले बंद कर दी है