डही: फिफेडा थाना डही में 40 वर्षीय किसान ने कीटनाशक पीकर दी जान, आत्महत्या का कारण अज्ञात, जांच जारी
Dahi, Dhar | Sep 23, 2025 डही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फिफेडा में सोमवार शाम के समय म्रतक दिनेश पिता छगन उम्र 40 वर्ष निवासी फिफेडा ने अज्ञात कारणों से अपने अपने घर पर किटनाशक दवाई का सेवन कर लिया घटना को लेकर आज मंगलवार को सुबह 11 बजे म्रतक व्यक्ति का सिविल अस्पताल कुक्षी में पोस्टमार्टम कराया गया है मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या किए जाने का कारण अज्ञात है।