चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत के रूपुषकुंडी गांव के माझो टोला में पंचायत स्तर से स्थापित जल मीनार पिछले एक माह से खराब है। इसके कारण टोला के 40 परिवार पेयजल के लिए परेशानियां झेल रहे हैं। ग्रामीण दूसरों के निजी समरसेबल से पेयजल लेने के लिए बाध्य हैं। नहाने के लिए भी ग्रामीण परेशानियां उठानी पड़ रही है। खासकर महिलाओं को भारी परेशानी उठाने पड़ रही है।