गुण्डरदेही: चौरेल के सुनसान भाठा में अर्जुंदा के एक व्यापारी का संदिग्ध हालत में शव मिला, जांच में जुटी अर्जुंदा पुलिस
बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र में एक व्यापारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। सुनसान इलाके में खड़ी इलेक्ट्रिक कार के बाहर शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान अर्जुन्दा भाठापारा निवासी डगेश्वर उर्फ पप्पू देवांगन (45 वर्ष) के रूप में हुई है। वह अर्जुन्दा, डौंडीलोहारा और निकुम में संचालित समाधान कृषि केंद्र के संचालक थे।