जशपुर एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने सोमवार की शाम पांच बजे जानकारी देते हुए बताया कि थाना तुमला क्षेत्र की एक 35 वर्षीय युवती की शिकायत पर पुलिस ने सहायक पोस्ट मास्टर सौरभ कुमार (27 वर्ष) को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने 2024 से शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया।