कलसी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला विकास नगर खंड कालसी की ओर से पद संचलन संपन्न हुआ
Kalsi, Dehradun | Apr 11, 2024 आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला विकास नगर खंड कालसी की ओर से पद संचलन निकला गया। विकास नगर बाजार में संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा पद संचलन निकाला गया। बता दे कि हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष पर यहां पद संचलन निकाला गया।वहीं रूद्र सेना संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी भी इसमें शामिल रहे।