झांसी: सिमराहा गांव में निर्माणाधीन मकान के लेंटर का सरिया काटते समय युवक को लगा करंट, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
Jhansi, Jhansi | Jan 12, 2026 सिमराहा गांव में निर्माणाधीन मकान के लेंटर का सरिया काटते समय युवक को लगा करंट, मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की मृत घोषित आपको बतादे झांसी में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वह लेंटर के लिए मशीन से सरिया काट रहा था। तभी सरिया के साथ मशीन का बिजली तार काट दिया। जोरदार झटका लगने से युवक बेहोश हो गया। आनन फानन में परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर आए।