हज़ारीबाग: टाटीझरिया चौक पर मांडू विधायक ने पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया, कहा- विकास कार्यों को मिलेगी गति
टाटीझरिया चौक पर मांडू विधायक ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास, कहा- विकास कार्यों को दी जा रही है तीव्र गति। टाटीझरिया मुख्य चौक एनएच-522 से दुर्गा मंडप सडक की पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को स्थानीय विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने टाटीझरिया चौक पर विधिवत रूप से किया। उक्त योजना का निर्माण जिला अनाबद्ध मद से कराया जाना है।