बक्सर: सिंडिकेट मोड़ के पास गाड़ी से उतरते ही ₹1.45 लाख से भरा बैग गायब!
Buxar, Buxar | Nov 19, 2025 नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट मोड़ के पास एक बड़ा ठगी कांड सामने आया है। 2 अज्ञात ठगों ने चालक से कहा कि गाड़ी से मोबिल गीर रहा है,उतरते हीं 1.45 लाख रखे नगदी बैग सहित गायब कर दिया। सोमवार की शाम की घटना बताया जा रहा है।गाजीपुर जिला के सोनाड़ी गांव के रहने वाले अरुण कुमार राय किसी रिश्तेदारी से लौट रहे थे, तभी दो अज्ञात युवकों ने उन्हें निशाना बना लिया।