भादरा: महिला को बहला-फुसलाकर ले जाने के बाद आरोपित ने नहर में धक्का देकर हत्या की, मामला दर्ज
गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में शिशपाल ने रिपोर्ट दी कि गांव का शिशपाल सिहाग उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले गया और साथियों संग साजिशपूर्वक सूरतगढ़ 191 आरडी नहर में धक्का देकर हत्या कर दी। शव पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने आरोपित पर बीएनएस की धारा 87(5) में मामला दर्ज किया।