जलेसर: जलेसर के अर्जुन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में नवजात की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लापरवाही और मारपीट का लगाया आरोप
Jalesar, Etah | Oct 19, 2025 थाना जलेसर क्षेत्र के कस्बा स्थित अर्जुन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में जनपद हाथरस के गांव सराय महामई निवासी पवन कुमार ने शनिवार रात बताया 7 दिन के मासूम बच्चे को हालत बिगड़ने पर शाम 4:30 बजे करीब लेकर पहुंचे थे, आरोप है डॉक्टरों ने लापरवाही के चलते इलाज किया जिसके चलते उसे बच्चों की मौत हो गई जिसके बाद विरोध करने पर अस्पताल स्टाफ ने बेल्टों से मारपीट की।