भादरा: गांव झांसल में रक्तदान शिविर का आयोजन
गांव झांसल में स्व. रणधीर थालोड़ की 17वीं पुण्यतिथि पर रेडक्रॉस सोसायटी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज द्वारा रक्तदान शिविर हुआ। डॉ. ऋचा नैण की टीम ने 97 यूनिट रक्त संग्रह किया। अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और थालोड़ परिवार ने अतिथियों का सम्मान किया।