सांगोद: धुलेट में दिव्यांग ने कटे पैर व चलने की समस्या से ऊर्जा मंत्री को अवगत करवाया, कृत्रिम पैर लगाने के दिए निर्देश
Sangod, Kota | Oct 31, 2025 सांगोद. कनवास क्षेत्र के धुलेट कस्बे में सामने आया है। निवासी दिव्यांग मनोज बैरवा ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की चौपाल मे पहुंचकर अपना एक पैर कटा होने व चलने की समस्या बताई, जिसके बाद ऊर्जा मंत्री नागर ने तुरंत चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से बात कर उचित उपचार कर कृत्रिम पैर लगाने के निर्देश दिए। वहीं मनोज ने बताया कि सड़क दुर्घटना में उसका एक पैर कट गया