निवाई: सदर थाना पुलिस ने NH-52 पर गुंसी चोकी के पास गश्त के दौरान अवैध बजरी से भरा ट्रेलर किया ज़ब्त
Niwai, Tonk | Sep 16, 2025 सदर थाना अधिकारी हीरालाल ने मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी देते हुए बताया की DYSP मृत्युंजय मिश्रा के निकट सुपरविजन क्षेत्र के NH -52 पर गुंसी पुलिस चोकी के पास से गस्त के दौरान चोकी इंचार्ज मुकेश चौधरी व टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरा एक ट्रेलर पुलिस ने जप्त किया है।कारवाई के दौरान ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।