कुटुंबा: रिसियप पुलिस ने चमकाने के नाम पर सोने का आभूषण गायब करने वाले दो ठगों को कटिहार से किया गिरफ्तार
सोना–चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर रिसियप धनु बिगहा गांव की शिक्षिका खुशबू कुमारी को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस ने कटिहार से गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई रिसियप थानाध्यक्ष संजीत राम ने सोमवार देर रात जिला आसूचना इकाई की सहायता से की। पकड़े गए ठगों में ब्रह्मदेव भगत का पुत्र पंकज भगत और रामधनी यादव का पुत्र अखिलेश यादव शामिल हैं।