जगदलपुर: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बस्तर में 350000 क्विंटल धान खराब होने का आरोप लगाया, कहा- धान नहीं सड़ा, सिस्टम सड़ चुका है
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आज राजीव भवन में प्रेस वार्ता कर धान खरीदी और उसके रख रखाव को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि बस्तर जिले के तीन धान संग्रहण केंद्र नियानार , बीरिंगपाल और सिवनी धान संग्रहण केंद्रों में साढ़े 3 लाख क्विंटल धान पूरी तरह खराब हो चुका है।