फुलवरिया: लाढपुर में कोर्ट के आदेश पर 55 वर्ष बाद पीड़ित को मिला न्याय, कमिश्नर और प्रशासन की मौजूदगी में कराई गई दखल दहानी
श्रीपुर थाना क्षेत्र के लाढ़पुर गांव में रविवार की दोपहर 2 बजे न्यायालय के आदेश पर कमिश्नर की मौजूदगी में पीड़ित पक्ष को उसके जमीन पर दखल कब्जा दिलाया गया। 55 वर्षों बाद पीड़ित पक्ष को उसका हक दिलाया गया। कमिश्नर रणवीर सिंह इंद्रासन राय के पुत्र वकील दीपक कुमार और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह सीओ बीरबल वरुण कुमार के मौजूदगी में निर्धारित हिस्से की पैमाइश हुई।